कलेक्टर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा की

Collector reviewed the Animal Husbandry and Dairy Department
कलेक्टर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा की
पन्ना कलेक्टर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा की

डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कार्यों की प्रगति के संबंध में विकासखण्डवार वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्रुसेलोसिस टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तृतीय चरण, पशुधन बीमा योजना सहित पशु किसान क्रेडिट कार्ड की पशु चिकित्सक एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीवार प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति के शेष कार्यों में तेजी लाने, ऑनलाइन एंट्री और 15 फरवरी तक निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए भी निर्देशित किया गया।

Created On :   2 Feb 2022 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story