- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने टीएल बैठक में प्रकरणों...
कलेक्टर ने टीएल बैठक में प्रकरणों की समीक्षा कर दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को टीएल बैठक में साप्ताहिक समयावधि पत्रों और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की और एल-1 अधिकारी स्तर पर 24 घंटे के भीतर जवाब भरने और निराकरण के निर्देश दिए। डी श्रेणी के विभागों को प्रकरणों में तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर श्रेणी सुधार के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं भी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की नियमित मॉनीटरिंग करें और हितग्राहियों के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन के एक प्रकरण में उप संचालक कृषि को 24 घंटे के भीतर संबंधित हितग्राही के देयक का भुगतान कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्र ने समाधान ऑनलाइन, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस, मुख्यमंत्री घोषणा के बिन्दुओं पर भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर कार्यवाही के लिए निर्र्देिशत किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुख विभाग की शाखाओं की फाइलों का अवलोकन करें। एक सप्ताह में कार्यालय निरीक्षण का प्रतिवेदन भिजवाने के लिए भी कहा। उन्होंने अधिकारियों के फील्ड विजिट की जानकारी भी ली।
आंगनबाडी केन्द्र गोद लें अधिकारी
कलेक्टर श्री मिश्र ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से एडाप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के तहत अधिकारियों द्वारा गोद ली गई आंगनबाडी केन्द्रों के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को केन्द्रों पर मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लें और नियमित निरीक्षण एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता के सतत् संपर्क में रहकर बुनियादी व्यवस्थाओंए पोषण सामग्री और कुपोषित बच्चों के लिए जरूरी कार्यवाही करें। अंकुर अभियान के तहत विभागवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण, नपा सीएमओ को पेयजल व्यवस्था का रिव्यू करने और आगामी 16 फरवरी को संत रविदास जयंती के मौके पर विभाग की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आगामी 25 फरवरी को रोजगार मेला के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय पर भी चर्चा हुई।
Created On :   8 Feb 2022 12:12 PM IST