कलेक्टर ने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की

Collector reviewed the works of urban bodies
कलेक्टर ने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की
 पन्ना कलेक्टर ने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की

डिजिटल डेस्क,  पन्ना।  कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कलेक्टर कक्ष में सभी नगरीय निकायों के सीएमओ के साथ बैठक कर निकाय अंतर्गत हितग्राहीमूलक कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। हितग्राहीमूलक कार्यों में लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने कहा कि निकाय अंतर्गत पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री पथकर विक्रेता और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के कार्यों में नियमित रूप से मॉनीटरिंग सुनिश्चित हो। आवास योजना की किश्तों का भुगतान हितग्राही को समय पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय पर योजनाओं के लाभ और कार्य की पूर्णता के लिए वार्ड प्रभारियों की जिम्मेदारी भी तय होना चाहिए। उन्होंने हितग्राहियों से संपर्क करने, पीएम आवास योजना के तहत कार्य की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग और हितग्राही द्वारा किश्त राशि का दुरूपयोग करने पर राशि वसूली की कार्यवाही एवं एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए।


 

Created On :   14 April 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story