कलेक्टर ने कहा- दुकानों  में भीड़ क्यों तत्काल कार्रवाई करने पहुँचे एसडीएम

Collector said- why the SDM reached to take immediate action
कलेक्टर ने कहा- दुकानों  में भीड़ क्यों तत्काल कार्रवाई करने पहुँचे एसडीएम
कलेक्टर ने कहा- दुकानों  में भीड़ क्यों तत्काल कार्रवाई करने पहुँचे एसडीएम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड सेंटर्स के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की नजर रामपुर क्षेत्र स्थित दुकानों पर पड़ी, जहाँ जमकर भीड़ लगी हुई थी, उन्होंने तत्काल संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से पूछा कि सख्ती के बाद भी दुकानों में इतनी भीड़ क्यों है। कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिये क्या किया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम मणीन्द्र िसंह अपने दल के साथ तत्काल रामपुर चौराहे पहुँचे और दुकानों पर भीड़ लगाकर खड़े लोगों को भगाया। रामपुर स्थित कुमार ज्वैलर्स की छोटी दुकान में जहाँ आठ-दस लोग बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बैठै थे, उन पर तत्काल जुर्माना लगाते हुए दो दिन के लिये दुकान भी सील करवा दी। वहीं अन्य दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए, साथ ही बिना मास्क वालों को दुकानों पर न बैठाया जाए। इस दौरान तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, कर्तव्य अग्रवाल मौजूद थे।

Created On :   27 Aug 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story