- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्टर ने कहा, हर दिन होगा काम का...
कलेक्टर ने कहा, हर दिन होगा काम का आकलन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पहली ही समय-सीमा बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वे हर दिन आकलन करें। दफ्तर में बैठकर ही कागजी काम न निपटाएँ फील्ड पर जाकर हकीकत पता करें और फिर समस्याओं का निराकरण करें। जनता से जुड़ी समस्या जिस स्तर की है उसका समाधान भी वहीं होना चाहिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई टीएल बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा विभागीय अधिकारी अपने अमले के साथ समय-समय पर बैठक करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि कोई प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने राजस्व संबंधी समस्याओं के साथ स्ट्रीट वेंडर योजना, फूड व सिविल सप्लाई के साथ वनाधिकार पट्टे की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर संदीप जीआर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोविड के ज्यादा केस चिंता का विषय
कलेक्टर ने कहा कि कोविड से लड़ाई में सभी का सहयोग जरूरी है। पिछले कुछ दिनों से ज्यादा केस आए हैं यह चिंता का विषय है अत: उन्होंने कोविड-19 के रोकथाम के लिए भावी रणनीति के बारे में बताया और कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संदिग्धों की पहचान कर पर्याप्त सैंपल प्रतिदिन लें। कंटेनमेंट एरिया में नियमों का पालन सख्ती से करें। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे फीवर क्लीनिक व कोविड सेंटर का विजिट करें और अपने-अपने क्षेत्र में कोविड नियंत्रण की दिशा में वे लीडरशिप लें।
Created On :   25 Aug 2020 2:33 PM IST