कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक

Collector Sanjay Kumar Mishra on Monday reviewed the weekly TL letters and department-wise pending
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक
पन्ना कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक टीएल पत्रों और विभागवार लंबित जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं का समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित कर हितग्राहियों को लाभांवित करें। सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर वन विभाग के अधिकारी पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतकर्ता से बात करें और संतुष्टिपूर्ण तरीके से शिकायत को बंद कराएं। राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और पीएचई विभाग के अधिकारियों को ग्रामों में संयुक्त कैम्प आयोजित कर मौके पर ही हितग्राहियों की समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। सीएमएचओ को महिला हितग्राहियों के प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाओं के लिए समय सीमा में अनमोल पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा। इस कार्य में लापरवाही पर संबंधित की सेवा समाप्ति की चेतावनी भी दी। कलेक्टर श्री मिश्र ने आगामी कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के एजेण्डा, अधिकारियों के फील्ड विजिट, कार्यालय में टेबल इंस्पेक्शन, संत रविदास जयंती की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने ट्रेजरी के आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर पर शासकीय सेवकों के प्रोफाइल अपडेशन के संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अभ्युदय नवाचार के जरिए बनेंगे आदर्श गांव
जिला कलेक्टर ने टीएल बैठक के बाद अभ्युदय नवाचार अंतर्गत योजनाओं के माध्यम से आदर्श गांव विकसित करने और कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। योजना के तहत 100 से अधिक प्रगतिरत प्रधानमंत्री आवास वाले ग्रामों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अन्य विभागों की योजनाओं के कन्वर्जेंस से अभ्युदय नवाचार अंतर्गत आदर्श गांव विकसित किया जाना है। इसके लिए पन्ना जिले में 5 विकासखण्ड के 49  ग्रामों का चयन किया गया है।

Created On :   15 Feb 2022 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story