सतना के पेशेंट की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लखनऊ  में निगेटिव -  प्रायवेट लैब के क्वार्डीनेटर को कलेक्टर ने किया तलब 

Collector summoned negative report of corona positive report of Satnas patient in Lucknow
सतना के पेशेंट की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लखनऊ  में निगेटिव -  प्रायवेट लैब के क्वार्डीनेटर को कलेक्टर ने किया तलब 
सतना के पेशेंट की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लखनऊ  में निगेटिव -  प्रायवेट लैब के क्वार्डीनेटर को कलेक्टर ने किया तलब 

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के जैतवारा कस्बे के कोरोना वायरस के एक संक्रमित की लखनऊ में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद यहां हंगामा है। पॉजिटिव रिपोर्ट के निगेटिव हो जाने का मामला संज्ञान में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने मंगलवार को सीएमचओ डा.एके अवधिया से सवाल जवाब किए। अंतत: उस प्रायवेट लैब (मेसर्स सुप्राटेक माइक्रोपाथ लेबोरेटरी रिसर्च प्रा.लि.) के जबलपुर में पदस्थ क्वार्डीनेटर अनुराग को यहां 19 अगस्त को  कलेक्टर के सामने तलब किया गया है, जिस लैब ने उक्त संदेही में संक्रमण की पुष्टि की थी। 
इतनी सरगर्मी क्यों :---- 
सूत्रों ने बताया कि जिस शख्स के थ्रोट स्वाब की टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव से निगेटिव हो गई है, वह उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक के करीबी रिश्तेदार हैं  उल्लखेनीय है, 17 अगस्त को जैतवारा के एक ही परिवार के 4 सदस्यों के थ्रोट स्वाब की लैब रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इनकी सेंपंलिग 14 अगस्त को की गई थी और सेंपल 15 अगस्त को जांच के लिए मेसर्स सुप्राटेक माइक्रोपाथ लेबोरेटरी रिसर्च प्रायवेट लिमिटेड  भेजे गए थे। इस लाट में अकेले 4 ही सेंपल नहीं थे। कुल 107 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से इन 4 के अलावा 6 अन्य संदेहियों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 
आखिर, किस पर करें भरोसा :-----
यह भी एक इत्तेफाक था कि पहली बार टेस्ट के लिए सेंपल किसी प्रायवेट लैब में भेजे गए थे। इसी बीच जानकारों ने बताया कि उक्त लैब की रिपोर्ट पर सवाल उठाना आसान नहीं है,क्योंकि शासन से अधिकृत इस लैब में भी आईसीएमआर के पैटर्न पर आरटीपीसीआर टेस्ट ही किए जाते हैं। इन्हीं जानकारों का कहना है कि आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आई रिपोर्ट के परिणाम जाने बिना ही लखनऊ पहुंचे व्यक्ति का टेस्ट रैपिड किट से कराया गया है।
 

Created On :   19 Aug 2020 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story