मंदिर के राजस्व रिकार्ड और अभिलेखों में की गई छेडछाड की जांच कराने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

collector to investigate the tampering in the revenue records and records of the temple
मंदिर के राजस्व रिकार्ड और अभिलेखों में की गई छेडछाड की जांच कराने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
पन्ना मंदिर के राजस्व रिकार्ड और अभिलेखों में की गई छेडछाड की जांच कराने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष द्वारा श्री जानकी रमण मंदिर जोकि ग्राम सोहगी तहसील गुनौर में स्थित है के राजस्व रिकार्ड एवं उसके कृषि भूमि के अभिलेख में की गई धोखाधडी एवं मंदिर सम्पत्तियों के गबन की जांच कराने हेतु कलेक्टर पन्ना को एक आवेदन पत्र सौंपा है। सौंपे गए आवेदन में लेख है कि श्री जानकी रमण सेवा समिति ग्राम सोहगी द्वारा समस्त संबधित राजस्व अभिलेखों की जांच हेतु दिनांक २८ सितम्बर २०२० लगभग डेढ वर्ष से लंबित है। आवेदक समिति द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका में ६० दिन में उभय पक्ष की सुनवाई की जाकर निर्णय आदेश दिनांक २२ जुलाई २०२१ को पारित किया जा चुका है। बावजूद इसके हिन्दू जन आस्था के केन्द्र श्री जानकी रमण मंदिर के संबध में पारित किए गए आदेश के संबध में जिला प्रशासन उदासीन है जिससे आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। पत्र में यह भी कहा गया है कि यह सार्वजनिक मंदिर म.प्र. शासन के राजस्व रिकार्ड में दर्ज है और आसपास के ग्रामों सोहगी, बरसोभा, पगरा इत्यादि गांवों के लोगों की आस्था का केन्द्र है। मंदिर की चल-अचल सम्पत्ति को कतिपय लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से षडयंत्र कर हडपने का प्रयास किया जा रहा है। पत्र के माध्यम से कलेक्टर पन्ना से अनुरोध किया गया है कि मंदिर के उक्त राजस्व रिकार्ड की जांच कराकर उसकी सम्पत्तियों और अभिलेखों में की गई छेडछाड की जांच कराई जाये और मंदिर को शासकीय नियंत्रण में लिया जाये। 

Created On :   22 March 2022 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story