- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्टर ने जीआरपी से कहा- बच्चे को...
कलेक्टर ने जीआरपी से कहा- बच्चे को पंजाब इसके घर पहुँचाओ...
भास्कर में प्रकाशित समाचार का कलेक्टर ने लिया संज्ञान, सुबह फिरोजपुर के लिए कार से जीआरपी का स्टाफ किया रवाना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भले ही एक मानसिक रूप से कमजोर किशोर की मदद के लिए शहर की अधिकांश सामाजिक संस्थाओं का दिल नहीं पिघला लेकिन लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर भरत यादव ने दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए पंजाब के फिरोजपुर से आए किशोर से बुधवार को मुलाकात की और जीआरपी को किराए पर वाहन लेकर पंजाब भिजवाने की व्यवस्था की। जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया िक पंजाब फिरोजपुर निवासी लवप्रीत सिंह गलती से ट्रेन में बैठकर जबलपुर आ गया था, जिसकी सुरक्षा को लेकर जीआरपी ने कई सामाजिक संस्थाओं से मदद माँगी थी लेकिन कहीं नहीं मिली। इसकी जानकारी कलेक्टर श्री यादव को लगी और उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के संचालक आशीष दीक्षित को किशोर की मदद करने के निर्देश दिए। जिसके बाद बुधवार को किशोर का मेडिकल कराने के बाद जीआरपी के दो स्टाफ एसआई दिलीप बढ़ई और राजकुमार रजक किशोर को लेकर कलेक्टर के पास पहुँचे, जहाँ से पास बनवाने के बाद कलेक्टर ने किशोर को पंजाब के लिए रवाना किया।
Created On :   30 April 2020 3:39 PM IST