शहर की साफ -सफाई का जायजा लेने निकले कलेक्टर

Collectors came out to take stock of the cleanliness of the city
शहर की साफ -सफाई का जायजा लेने निकले कलेक्टर
पन्ना शहर की साफ -सफाई का जायजा लेने निकले कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के मुख्य मार्गों एवं गलियों की साफ -सफाई का जायजा लेने आज सुबह कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद पन्ना के प्रशासक संजय कुमार मिश्र निकले। जिन्होंने सुबह से सडक़ों की साफ.-सफाई में लगे सफाईकर्मियों से रुककर जहां बातचीत की वहीं उनसे कहा कि वह दुकानदारों एवं आम नागरिकों को रखे गए डस्टबिन कचरा डालने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री मिश्रा नगर पालिका परिषद के सफाई का कार्य देखने वाले कर्मचारियों को भी साथ में लेकर मुख्य सडक़ों एवं गलियों में पहुंचे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शहर के अंदर गंदगी का वातावरण न रहे। शहर साफ  व स्वच्छ रहें इसके लिए जनता को भी पूरी तरह से जागरूक होते हुए मदद करनी होगी। उन्होंने कहा कि विषम से विषम परिस्थितियों में हमारे सफाईकर्मी जो इस कार्य में लगे हुए हैं वह भी अपने ही हैं इसलिए सब का कर्तव्य बनता है कि उनके द्वारा जो शहर में साफ -सफाई के लिए परिश्रम किया जाता है इसके लिए हमें उनका उत्साहवर्धन करते हुए साफ -सफाई के लिए विशेष ध्यान देना पड़ेगा। कलेक्टर श्री मिश्रा के अचानक शहर में साफ-सफाई का जायजा लेने पहुंचने पर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों मैं भी आज हडक़ंप की स्थिति देखी गई। 

Created On :   23 March 2022 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story