- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों...
छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज चलो अभियान की शुरुआत
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत जिले के अग्रणी छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुभारंभ प्राचार्य डॉ.एच. एस .शर्मा के निर्देशन में किया गया। प्राचार्य डॉ. एच. एस. शर्मा ने इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापक विभिन्न विद्यालयों में जाकर शासन की हितग्राही योजनाओं महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम एवं नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत महाविद्यालय में किए जा रहे कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के लिए विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्य करेंगे। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एस. पी. एस परमार प्रशासनिक अधिकारी प्रोफेसर पी.पी. मिश्रा, नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव द्वारा उक्त अभियान को संचालित किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सहायक प्राध्यापकों की टीमें गठित की गई हैं।
कॉलेज चलो अभियान 1 मई से 15 मई के बीच में विभिन्न विद्यालयों में संचालित किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्टाफ के माध्यम से विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महाविद्यालय में अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक डॉ. राम मोहन तिवारीए जूलॉजी के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर ऋषभदेव साकेत डॉ. सत्यप्रकाश बेरइया एवं रसायन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक श्रीमती समीक्षा सिसोदिया द्वारा आज कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना तत्पश्चात शासकीय आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पन्ना एवं महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में जाकर उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न हितग्राही योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं एवं स्कूल प्रशासन को अवगत कराया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न हितग्राही योजनाओं से संबंधित उच्च शिक्षा की पुस्तिका की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी विद्यालयों को प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासन के अधिकारियों एवं शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने काफ उत्साह पूर्वक सुना। विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो ने महाविद्यालय के दल का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित करने का आश्वासन दिया गया। नई शिक्षा नई उड़ान के माध्यम से नवीन प्रावधानों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अवगत करवाने हेतु महाविद्यालय का यह प्रयास सर्वत्र सराहनीय रहा।
Created On :   3 May 2022 3:24 PM IST