जीएस कालेज का निर्णय, उपस्थिति का रिकॉर्ड सही रहा तो ही दे सकेंगे एग्जाम, 30 छात्रों पर गाज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जीएस कालेज का निर्णय, उपस्थिति का रिकॉर्ड सही रहा तो ही दे सकेंगे एग्जाम, 30 छात्रों पर गाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर के जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के प्रबंधन ने कॉलेज के 30 से अधिक विद्यार्थियों को प्रथम सेमिस्टर की परीक्षाओं से वंचित रखने का निर्णय लिया है। कारण बताया जा रहा है कि इन विद्यार्थियों की उपस्थिति 75% से कम है। कॉलेज ऑटोनॉमस है, उसे अपने नियम और कानून सख्ती से लागू करने हैं। ऐसे में वे विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देने देंगे। विद्यार्थियों को सीधे तौर पर या तो कॉलेज से प्रवेश रद्द करवा लेने या अगले साल परीक्षा देने का विकल्प दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन के इस फैसले से विद्यार्थियों और पालकों में तनाव की स्थिति देखी जा रही है। अनुपस्थिति के कारण पूरा साल बर्बाद करने के कॉलेज प्रबंधन के फैसले के खिलाफ मंगलवार को पालकों ने विवि प्रशासन को शिकायत कर दी। विवि प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ.विनायक देशपांडे ने कॉलेज प्राचार्य डॉ.एन.वाय.खंडाईत को विद्यार्थियों के पूरे रिकॉर्ड के साथ विवि में हाजिर होने को कहा है। 

अगले सप्ताह एग्जाम
दरअसल ये सभी विद्यार्थी प्रथम वर्ष के हैं। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में बीबीए व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए थे। अगले सप्ताह से इनकी प्रथम सेमिस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। फिलहाल कॉलेज में प्रैक्टिकल और वायवा शुरू है। विद्यार्थियों को हाल ही में सूचना दी गई है कि उपस्थिति पूरी नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। इसी कारण से पिछले कुछ दिनों मंे विद्यार्थी और पालक कॉलेज मंे चक्कर काट रहे हैं। कॉलेज में नागपुर के बाहर के भी विद्यार्थी अध्ययनरत है। ऐसे में विद्यार्थी अपने पालकों को लेकर कॉलेज प्राचार्य से मिल रहे हैं। लेकिन नियमों का हवाला देते हुए उन्हें कोई राहत नहीं दी जा रही है। मंगलवार को पालकों की शिकायत पर प्राचार्य को विवि में जवाब देना है। 

नियमानुसार निर्णय लिया है
एग्जाम में बैठने के लिए नियमानुसार 75% उपस्थिति जरूरी है। जिन विद्यार्थियों की इतनी उपस्थिति नहीं है, उन्हें हम परीक्षा में बैठने नहीं दे सकते। हमारे पास पूरे रिकॉर्ड मौजूद हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के सामने भी हम यही पक्ष रखेंगे। 
- डॉ.एन.वाय.खंडाईत, प्राचार्य, जीएस कॉलेज

Created On :   27 Nov 2019 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story