संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्रों ने किया प्रतिनिधित्व

College students represented in divisional level sports competitions
संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्रों ने किया प्रतिनिधित्व
पन्ना संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्रों ने किया प्रतिनिधित्व

डिजिटल डेस्क,पन्ना। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार फरवरी माह में संभाग स्तरीय क्रिकेट, शतरंज खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें पन्ना जिले के महाविद्यालयीन छात्रों के दल ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मिलित हुए शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के तत्वाधान में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में छत्रसाल महाविद्यालय के छात्र दीपेश रैकवार एवं साहिद खान ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर क्रीड़ा विभाग के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट में पन्ना जिले के दल का प्रतिनिधित्व छत्रसाल महाविद्यालय के छात्रों सोनू ठाकुर, सरदीप यादव, अभय अहिरवार, अब्दुल, जयसिंह ने किया। खो-खो प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़ के तत्वाधान में आयोजित हुई जिसमें जिले की टीम सेमीफाईनल तक पहँुची। 

Created On :   26 Feb 2022 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story