संभाग स्तहरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक

College students won gold medal in division level athletics competition
संभाग स्तहरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक
पन्ना संभाग स्तहरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक

डिजिटल डेस्क , पन्ना। उच्च शिक्षा विभाग के खेलकूद सत्र 2021-2022 में दिनांक ०१ फरवरी २०२२ से ०३ फरवरी २०२२ तक महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के दल ने शानदार प्रदर्शन किया। महाविद्यालय दल में कुल 11 छात्रों, 02 कोच एवं 01 मैनेजर के साथ विश्वविद्यालय में उपस्थिति दी। महिला वर्ग में संजना शुक्लाो ने हेमर थ्रो, त्रिवेणी वर्मा ने जैवलिन थ्रो एवं पुरूष वर्ग में राजेन्द्र  परमार के द्वारा स्र्वण पद अर्जित किया गया। अन्य छात्रों नीलम बहेलिया ने 200 मीटर दौड में कांस्य पदक अपने नाम किये। दल मैनेजर के रूप में महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी धर्मेन्द्र यादव एवं कोच रजनीश चौरसिया सहित अमिता सिन्हाल पूरे आयोजन के दौरान खिलडियों का उत्सा्ह वर्धन करते रहे। महाविद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि  पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एच.एस. शर्मा द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ं के लिये प्रशासन स्तंर पर कुछ प्रेरणादायक निर्णय जल्दी ही लिये जायेगे। जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इसका लाभ हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. खरे ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।   

Created On :   19 Feb 2022 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story