- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर...
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अग्रकुलपिता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी के जयंती महोत्सव पर श्री अग्रसेन मंडल के श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जयंती महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम सोमवार, 26 सितंबर को शाम 7 बजे रवि नगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में होगा। श्री अग्रसेन मंडल के मंत्री रामानंद अग्रवाल, श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के स्वागत अध्यक्ष पवन भालोटिया तथा स्वागत मंत्री शंकर अग्रवाल ने पत्र-परिषद में बताया कि 26 सितंबर को रवि नगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्रप्रसाद मोदी भोपाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोदकुमार अग्रवाल तुमसर तथा डा. नीलेश अग्रवाल नागपुर उपस्थित रहेंगे। जयंती महोत्सव के दौरान 26 सितंबर को रवि नगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान होगा जिसमें अतिथियों के हाथों समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समाज के वयोवृद्ध दंपति कैलाशचंद्र अग्रवाल का सपत्नीक सत्कार किया जाएगा।
‘म्हारी संस्कृति म्हारी धरोहर’ ने किया मंत्रमुग्ध
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की महिला संयोजिका उषा योगेंद्र अग्रवाल तथा दीपा जुगनू अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम म्हारी संस्कृति म्हारी धरोहर का आयोजन सुरेश भट सभागृह में किया गया। नाटिका में समाज की महिलाओं तथा बच्चों ने प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पत्र-परिषद में युवा संयोजक सिद्धार्थ अग्रवाल, सुनीता संतोष भाऊका, अंजू शंकर अग्रवाल, शरद जाजोदिया, संजय अग्रवाल, आनंद महोडिया, दीपक अग्रवाल, संजय पचेरीवाला, निर्मला केडिया, सविता अग्रवाल आदि उपस्थित थे। सफलतार्थ मंडल के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल, अनिल के.सी. अग्रवाल, कार्यालय प्रमुख डॉ. मनीष अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, कैलाश लिलडिया, अशोक अग्रवाल (बैंकवाले), संतोष अग्रवाल (आकोटवाले), प्रकाश पचेरीवाला, सुनील अग्रवाल, संजय वी. अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रवीणकुमार, रोशन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, यमुना अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रानी जैन, बबीता अग्रवाल आदि प्रयासरत हैं।
आज अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन
रविवार, 25 सितंबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रेशमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट सभागृह में किया गया है। कवि सम्मेलन के संयोजक अशोक रामस्वरूप गोयल ने बताया कि प्रख्यात कवि शशिकांत शशि (देवास), गौरव शर्मा (लाफ्टर फेम, मुंबई), मुन्ना बैटरी (लाफ्टर फेम, मंदसौर), मणिका दुबे (जबलपुर) तथा श्रद्धा शौर्य (छिंदवाड़ा) काव्यपाठ करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ उर्मिला आर.सी. अग्रवाल के हाथों होगा। प्रमुख अतिथि नीलेश आर.सी. अग्रवाल तथा पंकज अग्रवाल होंगे।
Created On :   25 Sept 2022 4:52 PM IST