चुनाव चिन्ह जब्ती के बाद अब नए चिन्ह के लिए दोनों गुटों को दिया 10 अक्टूबर तक का समय

Commission gave time till October 10 to both the groups for the new symbol
चुनाव चिन्ह जब्ती के बाद अब नए चिन्ह के लिए दोनों गुटों को दिया 10 अक्टूबर तक का समय
शिवसेना चुनाव चिन्ह जब्ती के बाद अब नए चिन्ह के लिए दोनों गुटों को दिया 10 अक्टूबर तक का समय

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने आखिरकार शिवसेना का धनुष और तीर चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया। ठाकरे और शिंदे गुट की ओर से अपने दावे से संबंधित दस्तावेज पेश करने के बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को मामले पर लंबी बैठक करने के बाद यह फैसला लिया। चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को नए चुनाव चिन्ह के लिए सोमवार तक का समय दिया है। इस फैसले के बाद 3 नवंबर को होने जा रहे अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में दोनों गुटों को नए चुनाव चिन्ह के साथ जाना होगा।

चुनाव आयोग ने केवल चुनाव चिन्ह ही फ्रीज नहीं किया, बल्कि दोनों ही गुटों को शिवसेना किसकी इस मुद्दे पर जब तक अंतिम फैसला नहीं हो जाता तब तक पार्टी के नाम का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगाई है। आयोग ने दोनों गुटों को उनकी पहचान के लिए नामों के वरीयता क्रम में तीन विकल्प भी देने को कहा है। जिनमें से कोई भी एक नाम आयोग द्वारा अनुमोदित किया जा सकता है। इसके साथ ही आयोग ने अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि दोनों गुटों के पास नया चुनाव चिन्ह पाने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय होगा। इसके लिए वे अपनी पसंद के चुनाव चिन्ह के तीन नाम आयोग को दे सकते है। आयोग के इस आदेश के बाद दोनों गुट यह कहते हुए मतदाता के पास नहीं जा सकेंगे कि वही असली शिवसेना है। अंतिम फैसला होने तक उनकी पहचान ठाकरे गुट और शिंदे गुट होगी। 

Created On :   9 Oct 2022 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story