जादूगर आनंद के साथ कमिश्नर-एडीजीपी व एसपी ने दी सुरक्षा की सीख

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बिना सिर वाले इंसान ने चलाई बाइक, रोमांचित हुए लोग जादूगर आनंद के साथ कमिश्नर-एडीजीपी व एसपी ने दी सुरक्षा की सीख

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मशहूर जादूगर आनंद के विस्मयकारी मायालोक की शुरुआत 24 अक्टूबर को सिर विहीन इंसान की बाइक रैली से हुई। बिना सिर वाले इंसान को बाइक चलाता देख लोग रोमांचित हो उठे। साथ ही आंखों पर पट्टी बांधकर ब्लाइंड स्ट्रीट भी लोगों के कौतूहल का केंद्र रहा। रैली की शुरुआत बुढ़ार रोड स्थित हीरो शो रूम से हुई। जहां कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर एवं एसपी कुमार प्रतीक ने झण्डी दिखाकर ब्लाइंड स्ट्रीट की शुरुआत की। शहर की मुख्य सडक़ों का भ्रमण के उपरांत यहीं आकर समाप्त हुई।

जादूगर आनंद ने इस मौके पर कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में सुरक्षित यातायात को लेकर जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि बिना आंख वाला कभी सडक़ हादसे का शिकार नहीं होता। कमिश्नर राजीव शर्मा तथा एडीजी डीसी सागर ने भी कहा कि अधिकतर लोग आंखों के होते हुए भी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते और हादसे का शिकार हो जाते हैं। एसपी कुमार प्रतीक ने कहा कि नागरिक हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाएं। 

मानस भवन में चला जादूगर आनंद के मायालोक का जादू

जादूगर आनंद के मायालोक की शुरुआत 25 अक्टूबर से हुई। मानस भवन में पहला शो लोगों ने देखा। हमेशा की तरह जादूगर आनंद के प्रत्येक आयटम को देखने के लिए उपस्थित लोगों ने इंतजार किया। सांस थाम कर उनके जादू का लोगों ने आनंद लिया। उनके जादुई इंद्रजाल का हिस्सा शो के दौरान दर्शकों के बीच हवा में उड़ाना, अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध जादूगर हैरी हुडनी का व्हाइटर टार्चर, मैजिक फोल्ड डेंस, डिवाइन मैजिक लव, स्परंग फैंटेंसी, बाहुबली टू, टाल स्टोरी सहित 40 मैजिक आयटम देखकर लोग चमत्कृत हुए।

Created On :   26 Oct 2022 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story