- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कमिश्नर श्री कियावत ने बारिश की...
कमिश्नर श्री कियावत ने बारिश की स्थिति की समीक्षा की सभी कलेक्टर को सतर्क रहकर बचाव- राहत कार्य के निर्देश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल सम्भाग के सभी जिलों में पिछले 24 घण्टे से लगातार हो रही बारिश की स्थिति पर कमिश्नर श्री कवींद्र कियावत लगातार नज़र रखे हुए है,उन्होंने सभी कलेक्टर से चर्चा कर बचाव और राहत की स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने आवश्यकता होने पर तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। सम्भाग में भोपाल सहित अन्य जिलों में बांधो के आवश्यकता अनुसार गेट खोले गए है।सभी जिला कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में है और राहत बचाव कार्य का जायजा ले रहे है। सीहोर में कोलार बांध का जलस्तर तेजी से बढ रहा है।उक्त के दृष्टिगत बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते है।इधर श्यामपुर के हिंगलोनी गांव में पेड़ पर फसे एक व्यक्ति को बचाव दल ने बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। राजगढ़ जिले के मोहनपुरा डेम केअभी 5 गेट खोल दिए हैं मोहनपुरा परियोजना अधिकारी ने बताया हैं कि 3 से 4 घण्टे में 10 गेट खोलने होंगे जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा हैं । रायसेन में बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 12 स्थित बारना पुल पर लगभग 4 फ़ीट पानी आने से आवागमन बंद होने की सूचना है।इधर विदिशा में हलाली डेम पर अधिकारी लगातार नज़र बनाये हुए है।भोपाल में भदभदा डेम के 3 गेट सुबह साढ़े 10 बजे तक खोल दिये गए। कमिश्नर श्री कियावत ने सभी कलेक्टर को सतर्क रहने तथा बचाव दलों को सभी साजोसामान सहित सक्रिय रहने के लिए कहा है। सम्भाग में फ़िलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नही है।इस बीच सभी जिलों में नियंत्रण कक्षों को सक्रिय किया गया है।
Created On :   22 Aug 2020 3:40 PM IST