सोने और चांदी पर मुद्रांक शुल्क माफ करने बनी समिति 

Committee formed to waive stamp duty on gold and silver
सोने और चांदी पर मुद्रांक शुल्क माफ करने बनी समिति 
मुंबई सोने और चांदी पर मुद्रांक शुल्क माफ करने बनी समिति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सोने और चांदी के आयात के लिए मुद्रांक शुल्क (स्टांप ड्यूटी) माफी अथवा कम करने पर सरकार के राजस्व पर पड़ने वाले संभावित परिणाम के अध्ययन हेतु समिति गठित की गई है। राज्य के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। गुरुवार को राज्य सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार समिति को राज्य में आयात होने वाले सोना और चांदी के डिलीवरी ऑर्डर पर वसूले जाने वाले मुद्रांक शुल्क को कम याफिर माफ करने की स्थिति में इसका उद्योग क्षेत्र तथा राज्य के राजस्व पर होने वाले संभावित परिणामों का व्यापक अध्ययन करके रिपोर्ट सौंपनी होगी। समिति को महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में आयात होने वाले सोने-चांदी के डिलीवरी ऑर्डर पर वसूले जाने वाले मुद्रांक शुल्क के रचना की तुलनात्मक अध्ययन करना होगा। समिति को इस क्षेत्र के लिए आगे के रोडमैप के बारे में सिफारिश भी करनी होगी। समिति को एक महीने के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपना पड़ेगा। 

 

Created On :   6 Jan 2022 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story