- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पंचायत सचिव की मृत्यु पर उसके...
पंचायत सचिव की मृत्यु पर उसके आश्रितों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश की ग्राम पंचायतों के सचिवों को अब सेवाकाल में मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह अनुकंपा नियुक्ति नियमित स्वरुप की होगी।
आदेश के अनुसार किसी एक आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी जिसमें पहले क्रम पर मृतक की पत्नी होगी जिसके लिए न्यूनतम आयु का कोई बंधन नहीं होगा। इसके बाद क्रम व्यस्क पुत्र अथवा व्यस्क अविवाहित पुत्री का होगा। इसके बाद मृतक के अविवाहित भाई अथवा बहन का क्रम होगा। अनुकम्पा नियुक्ति के लिए हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर ज्ञान का प्रमाण-पत्र जरुरी होगा। जिले के भीतर किसी भी ग्राम पंचायत में सचिव का पद रिक्त नहीं होने से अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी जाएगी।
इसी प्रकार अनुकम्पा नियुक्ति का पात्रता ग्राम पंचायत सचिव की मृत्यु दिनांक से 3 वर्ष तक की अवधि तक उपलब्ध हो सकेगी। यदि मृतक पर आश्रित परिवार में कोई सदस्य उक्त शैक्षणिक अर्हताधारी न हो तो इस अवधि में उसे आवश्यक शैक्षणिक अर्हता धारित कर पात्रता अर्जित करना होगी। अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी सक्षम अधिकारी होगा। अनुकम्पा नियुक्ति प्रथमत: 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए की जाएगी। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद नियमित वेतनमान दिया जाएगा।
पंचायत सचिवों को नियुक्ति दिनांक से तीन वर्ष तक के लिए प्रति माह 1600 रुपये और यात्रा भत्ता 250 रुपए देने का प्रावधान है, लेकिन अनुकंपा पर नियुक्त व्यक्ति को मानवीय दृष्टिकोण से परिवीक्षा अवधि में 10 हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। चूंकि पंचायत सचिव ग्राम पंचायत का कर्मचारी होकर जिला संवर्ग के पद का होता है इसलिए उसे राज्य शासन का कर्मचारी नहीं माना जाएगा।
मप्र पंचायत उप सचिव शमीमउद्दीन का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिवों की सेवाकाल के दौरान मृत्यआश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के अब तक कोई प्रावधान नहीं थे, जो अब कर दिए गए हैं। संबंधित जिला पंचायतों में ऐसे मामलों के आवेदन लिए जाएंगे और नियमानुसार उनका निराकरण किया जाएगा।
Created On :   24 Nov 2017 4:23 PM IST