तूफान में पान की खेती के नुकसान का सर्वे कराकर दिया जाये मुआवजा: रामवीर तिवारी

Compensation should be given by conducting a survey of the loss of betel cultivation in the storm: Ramveer Tiwari
तूफान में पान की खेती के नुकसान का सर्वे कराकर दिया जाये मुआवजा: रामवीर तिवारी
पन्ना तूफान में पान की खेती के नुकसान का सर्वे कराकर दिया जाये मुआवजा: रामवीर तिवारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहन्द्रा में पान की खेती करने वाले लगभग 500 परिवार रहते हैं।  विगत 2 दिन पहले आए तूफान से पान की खेती करने वाले किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। जिससे वह बेहद असहाय एवं निराश हैं। जिसको लेकर कांग्रेस कमेटी जिला प्रवक्ता एवं युवा नेता रामवीर तिवारी ने पान उगाने वाले किसानो के परिवारों के लिए भाजपा की शिवराज सरकार से तूफान से पीडित किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही है। श्री तिवारी ने कहा कि इस भीषण तूफान से पान उगाने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ जिसका सर्वे किया जाना चाहिए एवं उचित मुआवजे की राशि जल्द से जल्द प्रदान की जानी चाहिए। जिससे गरीब पान उगाने वाले किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पडा।

Created On :   27 May 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story