- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- परशुराम सेना के खिलाफ थाने में...
परशुराम सेना के खिलाफ थाने में शिकायत, की थी आपत्तिजनक पोस्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजस्थान में परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा अनुसूचित जाति- जनजाति की महिलाओं को लेकर ट्विटर पर की आपत्तिजनक पोस्ट से मामला गर्मा गया है। प्रदेश कांग्रेस महिला नकी महासचिव मीना भागवतकार ने इसकी शिकायत अजनी पुलिस थाने में की है। शिकायत में तुरंत विनोद शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कर न्याय देने की मांग की है। मीना भागवतकर ने कहा कि ट्विटर पर की गई पोस्ट महिलाओं की राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी और सामाजिक तनाव व द्वेष निर्माण करने का प्रयास है। इसलिए संगठन पर तुरंत पाबंदी लगाकर एफआईआर दर्ज की जाए। इस अवसर पर नगरसेवक मनोज गावंडे, प्रिया चंगोले, गायत्री आदि उपस्थित थे।
दिनदहाड़े थानेदार के वाहन पर पथराव कर कांच फोड़ेनेवाला गिरफ्तार
उधर जुनी शुक्रवारी परिसर में एक युवक ने बुधवार को दिनदहाड़े भोला गणेश चौंक में पुलिस वाहन का कांच फोड दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी कार्तिक साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उसने भोजा गणेश चौंक परिसर में अपने मित्र की कार लाकर उसे लावारिस हालत में खड़ी कर रखी थी। इस कार के बारे में बुधवार को कोतवाली थाने का गश्तीदल जब पूछताछ करने परिसर में पहुंचा, तब आरोपी कार्तिक ने गुस्से में आकर पुलिस वाहन पर पत्थर और लाठी से हमला कर उसके कांच फोडकर करीब 10 हजार रुपए का नुकसान कर दिया। आरोपी पर आरोप यह भी है कि उसने कोतवाली थाने के नायब सिपाही संदीप राउत के साथ हाथापाई की। संदीप पर भी पथराव कर उसे जख्मी करने का प्रयास किया। कार्तिक साहू के बारे में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दिया। उसे वैद्यकीय जांच के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया था। कहा जा रहा है कि पुलिस वाहन में थानेदार भोसले स्वयं भी मौजूद थे।
Created On :   30 April 2020 4:29 PM IST