- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हनुमान चालीसा पाठ करने के मामले में...
हनुमान चालीसा पाठ करने के मामले में सांसद राणा को मिली धमकी पर शिकायत दर्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद थमने के बाद सांसद नवनीत राणा को धमकी भरे कॉल आए हैं। अज्ञात नंबर से आए कॉल के जरिए कहा गया है कि यदि फिर से हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद की तो वे तुम्हे महाराष्ट्र में पैर नहीं रखने देंगे और जान से मार देंगे। सांसद राणा ने इस मामले में यहां के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक सांसद राणा द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके निजी फोन पर 11 बार कॉल किए। कॉल के जरिए उसने नवनीत राणा को गाली-गलौज और फिर से हनुमान चालीसा पढ़ा तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। महाराष्ट्र में भी पैर रखने नहीं देंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद बीते 9 मई से राणा दंपत्ति दिल्ली में ही डेरा डाले हुए है। इसके बाद उन्होंने 14 मई को उद्धव ठाकरे सरकार से महाराष्ट्र को मुक्ति दिलाने के लिए यहां के एक हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पठन और आरती की है। 23 मई को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष उनके साथ हुए बदसूली को लेकर अपनी व्यथा सुनाने के बाद अब उन्हें धमकी भरे फोन कॉल मिलने का मामला सामने आया है।
Created On :   26 May 2022 3:15 PM IST