- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सीवरेज लाइन निर्माण एजेंसी...
सीवरेज लाइन निर्माण एजेंसी कर्मचारियों के विरुद्ध थाने में शिकायत

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर में चल रहे सीवरेज प्लांट निर्माण में ठेकेदार के कर्मचारियों की मनमानी बढ़ती जा रही है। खोदे गए शहर की सडक़ों की परेशानियों से नागरिकों को निजात मिल नहीं पा रही है वहीं स्टेट हाइवे किनारे बसे लोगों को ठेकेदार के कर्मचारियों की धमकियों का भी सामना करना पड़ रहा है। रीवा रोड में कोनी के वार्ड क्रमांक 1 निवासी संजय राठौर के घर के सामने बने कंक्रीट के फर्श को मशीन से तोड़ दिया गया। गड्ढा खोदकर पाइप डालने के बाद मलबा नहीं हटाया गया। बरसात में कीचड़ और दलदल बन गया। घर वालों का निकलना मुश्किल हो गया। जब संजय ने कर्मचारियों से मलबा हटाकर समतल करने को कहा तो धमकी दी गई कि मशीन चढ़ा देंगे। संजय ने इसकी लिखित शिकायत सोहागपुर थाने में दर्ज कराई है। कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। बताया गया है कि इसी प्रकार समस्या से अन्य लोग भी गुजर रहे हैं।
हो सकता है गंभीर हादसा
राजा बाग से लेकर कोनी तक स्टेट हाइवे के किनारे बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। बरसात के कारण उनमें पानी भर गया है। सडक़ से सटाकर 10 फिट तक की जा रही खुदाई से कभी भी भारी वाहनों की आवाजाही से हादसा हो सकता है। कीचड़ का मलबा भी सडक़ों पर बिखरा हुआ है। कार्य से होने वाली दिक्कतों की ओर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Created On :   25 Aug 2022 2:38 PM IST