मिलावटी और खराब खोवा की शिकायत कलेक्टर तक पहुँची - खोवा मंडी में जाँच करने पहुँची टीम, सैंपल लिया

Complaint of adulteration and spoilage reached the collector - team reached to investigate, sampled
मिलावटी और खराब खोवा की शिकायत कलेक्टर तक पहुँची - खोवा मंडी में जाँच करने पहुँची टीम, सैंपल लिया
मिलावटी और खराब खोवा की शिकायत कलेक्टर तक पहुँची - खोवा मंडी में जाँच करने पहुँची टीम, सैंपल लिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मिलावटी और खराब खोवा बेचे जाने की शिकायत लेकर एक युवक कलेक्ट्रेट पहुँचा तो हड़कंप मच गया। युवक इस बात पर अड़ा था कि वह कलेक्टर से ही इसकी शिकायत करेगा। शिकायतकर्ता युवक गढ़ाफाटक निवासी अंकित गुप्ता ने कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उसने खोवा मंडी स्थित दुकान शिखरचंद राकेश कुमार जैन के यहाँ से खोवा खरीदा तो उसमें से बदबू आ रही थी जैसे ही उसने खोवा खाया तो वह कड़वा लगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तत्काल ही एसडीएम व खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी आशीष पांडे को जाँच के निर्देश दिये। टीम खोवा मंडी पहुँची और जाँच करने के बाद वहाँ से खोवा के सैंपल लिये।  खाद्य सुरक्षा विभाग के अमरीश दुबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर खोवा मंडी स्थित शिखरचंद राकेश कुमार जैन की दुकान में जाकर जाँच की गई। जाँच में खोवा खराब 

 


 

Created On :   25 Aug 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story