- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सालभर पहले की थी ओएलएक्स पर ठगी की...
सालभर पहले की थी ओएलएक्स पर ठगी की शिकायत, अब जाकर दर्ज हुआ मामला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सालभर पहले ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ आरोपी ने धोखाधड़ी की। जिसपर मामला अब जाकर दर्द किया गया है। आरोपी ने कार बेचने के नाम पर एक लाख 4 हजार रुपए ले लिए और पीड़ित को कार नहीं दी। तब पीड़ित ने नंदनवन थाने में इस मामले की शिकायत की। नंदनवन थाने की पुलिस ने एक साल बाद जांच पडताल पूरी की। आरोपी पर ठगी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित के साथ आरोपी ने ठगी 16 मई 2019 को की थी। इस मामले की जांच करने में नंदनवन पुलिस को एक साल लग गया। शहर के कई थानों में ऐसे न जाने कितने अर्ज चौकसी के नाम पर सालों साल तक मामले की छानबीन तक नहीं की जाती है। बस जांच चलने की दुहाई पुलिस देते रहती है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लाट नं. 271, देशपांडे ले आउट, निवासी जयवंत माणिकराव समर्थ, ने 16 मई 2019 को ओएलएक्स पर मारुति कार का एक विज्ञापन देखा। उस विज्ञापन को देखने के बाद जयवंत ने उस कार को खरीदने के लिए उस पर दिए गए विकास पटेल नामक व्यक्ति के मोबाइल पर संपर्क किया। जयवंत और विकास पटेल के बीच कार बिक्री का सौदा तय हो गया। तब जयवंत ने पेटीएम क्र 9970936224 व पंजाब नेशनल बैंक के क्र. 2618000100123 में 1 लाख 4,000 रूपए भेज दिया। रुपए भेजने के बाद आरोपी विकास पटेल ने जयवंत को कार देने के लिए टालमटोल करने लगा।
काफी दिनों तक जब आरोपी ने जयवंत के पैसे वापस नहीं किए, तब उसने नंदनवन थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने इस प्रकरण में जयवंत समर्थ की शिकायत पर करीब एक वर्ष बाद अब धारा 420 व सहधारा 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   4 May 2020 2:32 PM IST