प्रतिबंधित सहित सभी इलाकों में नियमित हो जलापूर्ति, कुछ क्षेत्रों में कमी की शिकायत

Complaint of water supply in all areas including ban, shortage in some places
प्रतिबंधित सहित सभी इलाकों में नियमित हो जलापूर्ति, कुछ क्षेत्रों में कमी की शिकायत
प्रतिबंधित सहित सभी इलाकों में नियमित हो जलापूर्ति, कुछ क्षेत्रों में कमी की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमन रोकने के लिए शहर के अनेक क्षेत्र प्रतिबंधित किए गए है। इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में मनपा द्वारा आवश्यक सभी सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन क्षेत्रों में जलापूर्ति पर भी प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए। संपूर्ण शहर में जलापूर्ति होना आवश्यक है। इस दृष्टि से प्रशासन के संबंधित अधिकारियों ने गंभीरता से ध्यान देकर प्रतिबंधित क्षेत्र सहित संपूर्ण शहर में जलापूर्ति सुचारू रखे। यह निर्देश उपमहापौर मनीषा कोठे ने दिए।

शहर में जलापूर्ति व्यवस्थापन संबंध में चर्चा करने के लिए सोमवार को उपमहापौर मनीषा कोठे की अध्यक्षता में बैठक ली गई। बैठक में स्थायी समिति सभापति विजय झलके, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, स्वास्थ्य समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, अधीक्षक अभियंता (जलप्रदाय) श्वेता बॅनर्जी, कार्यकारी अभियंता मनोज गणवीर, ओसीडब्ल्यू के संजय रॉय, के.एम.पी.सिंह, राजेश कालरा आदि उपस्थित थे।

बैठक में अधीक्षक अभियंता श्वेता बैनर्जी ने बताया कि शहर के कुछ क्षेत्रों में 24 बाय 7 योजना सफल है। कुछ क्षेत्रों में प्रायोगिक तत्व पर योजना शुरू करने बाबत कार्यवाही जारी है। उपमहापौर मनीषा कोठे ने कहा कि झोपडपट्टी क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति और अत्यंत कम समय में जलापूर्ति होने की शिकायत है। उसे तत्काल हल किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना का संकट है। प्रशासन द्वारा नागरिकों को घर में रहने का आह्वान किया गया है। इस आह्वान को नागरिक प्रतिसाद दे रहे हैं। लोगों को उत्तम सुविधा देना मनपा का कर्तव्य है। इस दृष्टि से जलापूर्ति सुचारू करें। अनके क्षेत्रों में नल कनेक्शन नहीं है। वहां टैंकर से जलापूर्ति की जाती है। कोरोना के कारण अनेक क्षेत्रों में टैंकर नहीं आने की शिकायत भी नागरिकों ने की है। नागरिकों की दृष्टि से प्रशासन को गंभीरता दिखाने की जरूरत है। आगे भीषण गर्मी का समय है। जिसकारण आगामी समय में टैंकर से भी जरूरी इलाकों में जलापूर्ति करनी होगी। 

Created On :   21 April 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story