- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा पर इकबाल मिर्ची की कंपनी से...
भाजपा पर इकबाल मिर्ची की कंपनी से 20 करोड़ का चंदा लेने का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व भाजपा विधायक अनिल गोटे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पार्टी फंड के लिए 1993 मुंबई धमाके के आरोपी से जुड़ी कंपनी से 20 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है। गोटे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से भी मामले की शिकायत की है। गोटे का दावा है कि फडणवीस ने राजेश कुमार वाधवान (आरकेडब्ल्यू) डेवलपर्स लिमिटेड से साल 2014 के बाद 20 करोड़ रुपए लिए हैं। गोटे का आरोप है कि यह कंपनी इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची से जुड़ी है। मेमन अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का गुर्गा और 93 के मुंबई धमाकों में आरोपी था। गोटे ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि फडणवीस को साल 2014-15 में आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स से 10 करोड़ रुपए मिले जबकि दूसरे बिल्डरों से भी 10 करोड़ रुपए लिए गए। ये बिल्डर मेमन के नाम पर संपत्तियों का सौदा करते थे। गोटे ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है उससे ही यह खुलासा होता है। गोटे ने कहा कि अगर नवाब मलिक पर जमीन सौदे को लेकर आतंकवादियों से संबंध के आरोप लगाए जाते हैं तो उनसे चंदा लेने वालों पर भी इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए। मामले में फडणवीस ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अगर अनिल गोटे के आरोपों को सही माना जाए तो इससे पहले विधान सभा में उन्होंने राकांपा प्रमुख शरद पवार को लेकर जो बयान दिया था उस मामले पर उन्हें पहले जवाब देना चाहिए।
Created On :   4 March 2022 3:54 PM IST