स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करें: मंत्री श्री सिंह

Complete the approved works on time: Minister Shri Singh
स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करें: मंत्री श्री सिंह
पन्ना स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करें: मंत्री श्री सिंह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत, प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक मंत्री श्रम एवं खनिज बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व में आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय इस सत्र से प्रारंभ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में उप संचालक कृषि को निर्देश दिए गए कि कृषि महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिए भूमि का चयन करने के साथ इस सत्र से महाविद्यालय की कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए भवन का निर्धारण किया जाए। अजयगढ में 220 केव्ही विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने के संबंध में बताया गया कि भूमि का चयन कर लिया गया है। खोरा मकरंदगंज से नरेन्द्रपुरा, तारा से सत्तपुरा, दमचुआ से बृजपुर, सिंहपुर.भसूडा, गिदरहा तक मझगांय से नारायणपुरा तक के मार्गों के साथ अयजगढ विकासखण्ड के बरकोला, मौहारी, लायंचा, नहरपट्टी, सिंहपुर से कालिंजर, राजापुर, रूंझ नदी पर पुल निर्माण, टिकुरिहा से सिद्धपुर मार्ग निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में निर्देश दिए गए कि स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने के साथ शेष कार्यों के प्रस्ताव तैयार करें। जिन स्थानों पर वन विभाग से स्वीकृति की आवश्यकता है। वहां स्वीकृति की कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण की जाए। अजयगढ तहसील के 7 ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित कर प्रमाण पत्र वितरित करने की जानकारी दी गई। इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी राजस्व ग्रामों के अभिलेखों को तैयार कर ऑनलइन दर्ज किया जाए। जिले में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वन भूमि जहां खनिज निकलते हैं उन भूमियों को राजस्व से बदलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वन भूमि एवं राजस्व भूमि के निर्धारण के संबंध में कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में वन भूमि व्यवस्थापन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। बैठक में मझगांय बांधए चाचई बांधए खोरा बांध, जमुनहा सेहा तालाब निर्माण कार्य में प्रगति लाने के साथ-साथ किलकिला फीडर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार पन्ना नगर की पेयजल समस्या के निदान पर चर्चा की गई। ग्राम म?ला में पेयजल के लिए नल जल योजना प्रारंभ करने पन्ना में पर्यटन व्यवसाय को बढावा देने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए गए कि प्रस्तावित बांधों का कार्य तेजी से करें। जिससे जल मिशन के तहत जल निगम द्वारा हर घर जल पहुंचाने की योजना को पूरा किया जा सके। उन्होंने गर्मियों में टेंकर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्वयं की जनसम्पर्क निधि से राशि देने की घोषणा की। कलेक्टर श्री मिश्र ने बताया कि पन्ना में एयर स्पोट्र्स प्रारंभ करने के लिए हवाई पट्टी सकरिया के पास भूमि आवंटन करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। पन्ना में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक में विद्युत फीडर पृथक करने के कार्य पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। बैठक में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी, प्रधानमंत्री आवास विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों पर चर्चा करने के उपरांत मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहीं भी कोई कठिनाई हो तो जानकारी दें। जिन कार्यों से संबंधित कोई भी कार्यवाही राज्य स्तर से होनी है उनसे संबंधित पत्र की कॉपियां मेरे कार्यालय को भेजें। जिससे उन पर समय पर कार्यवाही कराई जा सके। बैठक में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ बरसात से पूर्व पूर्ण करा लिया जाए। कहीं कोई स्थानीय स्तर पर कठिनाई आ रही हो तो मेरी जानकारी में लाएं। इस अवसर पर  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के. सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   25 March 2022 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story