केदार ने कहा- बारिश के पहले पूरा करें सड़कों के काम

Complete the road works before the rain, Kedar has given instructions
केदार ने कहा- बारिश के पहले पूरा करें सड़कों के काम
निर्देश केदार ने कहा- बारिश के पहले पूरा करें सड़कों के काम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पशुसंवर्धन, दुग्ध व्यवसाय विकास, क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने बारिश के पहले सड़कों व पुलों के काम पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गर्मी के दिनों में ग्रामवासी पानी से वंचित नहीं रहने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र की सभी जलापूर्ति योजनाआें को  कार्यान्वित किया जाए। सभी तालाब व बांधों की दुरुस्ती  करने के अलावा सड़क व पुलों के काम समय पर पूर्ण होने चाहिए, साथ ही ग्रामवासियों के परिवहन का ख्याल रखें। कोरोना के कारण प्रलंबित कामों को तेजी से पूरा करें। स्वास्थ्य मशीनरी पूरी तरह तैयार रहे। मंत्री केदार ने तहसील कार्यालय काटोल में तहसील की नगर परिषदों की योजना व विविध विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे, कृषि व  पशुसंवर्धन सभापति तापेश्वर वैद्य, शिक्षण व अर्थ सभापति भारती पाटील, महिला व बाल कल्याण सभापति उज्वला बोढारे, समाज कल्याण सभापति नेमावली माटे, निवासी उपजिलाधीश विजया बनकर, पंचायत सभापति  धम्मदीप खोब्रागड़े, उपसभापति अनुराधा खराडे, जिप सदस्य समीर उमप, उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उंबरकर, तहसीलदार अजय चरडे, गटविकास अधिकारी संजय पाटील, नरेश अडसरे, मनोहर कुंभारे व विविध विभागाें के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   22 May 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story