कॉम्प्रेनहेंसिव न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Comprehensive Newborn Screening one day training completed
कॉम्प्रेनहेंसिव न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
पन्ना कॉम्प्रेनहेंसिव न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कॉम्प्रेनहेंसिव न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग प्रशिक्षण का आयोजन, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पन्ना में किया गया। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के द्वारा नवजात शिशुओं का न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग प्रबंधन प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। जिसमें जन्म के बाद बच्चे की स्क्रीनिंग करना जन्मजात विकृति होने पर 0 से 18 वर्ष के बच्चों की पहचान, डिलीवरी प्वाइंट पर एएनएम द्वारा किया जाता है एवं अनमोल एप पर एंट्री की जाती है। विकृति मिलने पर डीईआइसी आरबीएसके प्रबंधन यूनिट पन्ना द्वारा बच्चों का निशुल्क इलाज राज्य स्तर के चिन्हित अस्पतालों में जैसे हृदय में छेद, टेढ़े-मेढे पैर, कटे फटे होंठ आदि होने पर प्रबंधन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डीईआईसी टीम पन्ना के द्वारा किया जाता है। उक्त प्रशिक्षण में एमएनडी विकास श्रीवास्तव, डीडीएम मनीष विश्वकर्मा, डीसीएम दीपक सिंह राजपूत एवं 23 डिलीवरी प्वाइंट की स्टाफ  नर्स, डीईआईसी टीम उपस्थित रहीं। 
 

Created On :   9 Feb 2022 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story