- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कम्प्यूटर संबंधी प्रशिक्षण दो चरणों...
कम्प्यूटर संबंधी प्रशिक्षण दो चरणों में 19 जनवरी से
डिजिटल डेस्क पन्ना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के. से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों में ई-गवर्नेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी दक्षता संवर्धन के लिए ई-दक्ष केन्द्र यादवेन्द्र क्लब परिसर में 19 जनवरी से 7 फरवरी 2022 तक तथा 8 फरवरी से 25 फरवरी 2022 तक कम्प्यूटर संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस 13 दिवसीय प्रति बैच में वेसिक कम्प्यूटर, इंटरनेट एवं ईमेल, यूनिकोड तथा भीम विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में कार्यालय प्रमुखों से अपेक्षा की गई है कि चयनित प्रशिक्षणार्थियों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण के लिए कार्य मुक्त करेंगे। जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति एक वर्ष के अंदर होने वाली है उन्हें प्रशिक्षण से मुक्त रखा जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों पर अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर प्रशिक्षणार्थियों एवं कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रशिक्षण केन्द्र से संबंधित की उपस्थिति के आधार पर वेतन का भुगतान किया जावेगा। प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अपने स्वयं के व्यय से पुन: प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
Created On :   19 Jan 2022 11:53 AM IST