जिले में त्रि स्तरीय पंचायत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए मिली सशर्त अनुमति

Conditional permission granted for three-tier panchayat mass marriage program in the district
जिले में त्रि स्तरीय पंचायत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए मिली सशर्त अनुमति
पन्ना जिले में त्रि स्तरीय पंचायत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए मिली सशर्त अनुमति

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में आयोग के सचिव राकेश सिंह द्वारा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में उल्लेखित है कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार और विज्ञापन जारी नहीं किया जाए। राजनैतिक दलों के व्यक्ति और अभ्यर्थी की सहभागिता भी इन कार्यक्रमों में नहीं होगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले शासकीय कर्मचारियों के संबंध में यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि निर्वाचन कार्य एवं प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न न हो। इसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता के अन्य प्रावधानों का पालन करना भी अनिवार्य है।

Created On :   4 Jun 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story