कोरोना संक्रमण संकट के बीच मनपा आयुक्त और पदाधिकारियों में टकराव की स्थिती

Conflict situation between Manpa commissioner and office bearers
कोरोना संक्रमण संकट के बीच मनपा आयुक्त और पदाधिकारियों में टकराव की स्थिती
कोरोना संक्रमण संकट के बीच मनपा आयुक्त और पदाधिकारियों में टकराव की स्थिती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण का संकट मंडरा रहा है। सभी को एकजुट होकर इस संकट से लड़ना छोड़ मनपा में आयुक्त और पदाधिकारियों के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण की लड़ाई लड़ने की कमान मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने अपने हाथ में थाम ली है। सत्तपक्ष और विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है। उन्हें विश्वास में लिए जाने से दुखी है। कोरोना के बहाने महापौर संदीप जोशी ने आयुक्त पर निशाना साधा। महापौर का आरोप है कि क्वारंटाइन में व्यवस्था लड़खड़ा जाने से एकम-दूसरे के संपर्क में आकर संदिग्ध मरीज संक्रमित हो रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे ने आयुक्त पर पदाधकारियों को विश्वास में नहीं लेने का आरोप लगाया।

शहर कोरोना संक्रमण की चपेट में है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन, प्रशासन अपने तरीके से उपाययोजना कर रहा है। संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन कर रखा गया है। आमदार निवास, वनावति, रवि भवन तथा विविध शैक्षणिक संस्थानों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। पॉजिटिव मरीज मिलने पर उसके संपर्क में आए लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। सप्ताहभर से जिनके नमूने पॉजिटिव आ रहे है, उन्हें पहले से ही क्वारंटाइन कर रखा गया है। मनपा प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उपाययोजना की कमान मनपा आयुक्त ने अपने हाथ रखी है।

मनपा आयुक्त उन्हें प्राप्त अधिकार का उपयोग कर रहे हैं। पदाधिकारियों को विश्वास में लिए बिना आयुक्त का स्वयं निर्णय लेना सत्तापक्ष और विपक्ष को भी हजम नहीं हो रहा है। महापौर ने क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव मरीज मिलने का हवाला देकर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किए जाने से एक-दूसरे में संक्रमण फैलने की तोफ दागी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना जांच के संदिग्धों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। वहां चाय, नाश्ता, खाने के समय अनेक लोग एक जगह आ रहे हैं। टेरिस पर एकत्रित जमा होकर गप्पे हांकते हैं। उनके बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम रहा है। यही वजह है कि क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे का कहना है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेना जरूरी है। आयुक्त का रवैया वन मैन शो है। इस तरह कोरोना जैसी महाभयंकर बीमारी को मात देना आसान नहीं है। आयुक्त का यह रवैया ठीक नहीं है। उन्हें अपना रवैया बदलना चाहिए

आयुक्त मनपा तुकामरा मुंढे के मुताबिक सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है। वहां रखने की व्यवस्था के बारे में भी सरकार के दिशा-निर्दशों का पूरा पालन किया जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटर में सामाजिक दूरी बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। मनपा, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग तथा पुलिस प्रशासन क्वारंटाइन सेंटर में पूरी निगरानी रखे हुए हैं।

Created On :   22 April 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story