वाहन पार्किंग की जमीन को लेकर रेलवे-जीआरपी में ठनी

Conflicted in Railway-GRP regarding vehicle parking land
वाहन पार्किंग की जमीन को लेकर रेलवे-जीआरपी में ठनी
नागपुर वाहन पार्किंग की जमीन को लेकर रेलवे-जीआरपी में ठनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग को लेकर लोहमार्ग पुलिस व मध्य रेलवे प्रशासन के बीच ठन गई है। पुलिस अधिकारियों को वाहन पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। कुछ वर्ष पूर्व रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास ही करीब 1 हजार वर्ग फीट जगह वाहन पार्किंग के लिए दी गई थी। हालांकि इसके लिए कोई लिखित पत्र नहीं दिया गया था। यहां पुलिसकर्मी वाहन पार्क कर रहे हैं। अब इस जगह को रेलवे प्रशासन वापस मांग रहा है और शुल्क अदा कर पार्किंग स्टैंड में वाहन पार्क करने की सलाह दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पे-एंड-पार्क सिस्टम को अपनाने में कई कठिनाइयां हैं। पुलिसकर्मियों को दिन में कई बार आना-जाना पड़ता है। ऐसे में पार्किंग स्टैंड में वाहन पार्क करने पर बार-बार शुल्क अदा करना पड़ेगा और जरूरत पड़ने पर तत्काल वाहन हासिल करने में परेशानी होगी।  किसी वारदात के समय पुलिसकर्मी तत्काल घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाएंगे।

कमाई का जरिया बनाना चाहता है

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग का ठेका जिस ठेकेदार को दिया गया है, वह लोहमार्ग पुलिस को सौंपी गई जगह हासिल करने के लिए दबाव बना रहा है। चूंकि रोजाना 100-150 दुपहिया यहां पार्क होते हैं और  ठेकेदार इस जगह को हासिल कर चौपहिया वाहन पार्किंग के जरिए मुनाफा कमाना चाहता है। रेलवे प्रशासन ने इस जगह को जीआरपी को वाहन पार्किंग के लिए देने के बाद ठेकेदार को भी दे दिया है। इस दोहरी नीति से लोहमार्ग पुलिसकर्मी परेशान हैं।

थाने में आने वालों को भी मिले अधिकार

इस जगह पर पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य लोग भी अपने वाहन पार्क करते हैं। जीआरीपी थाने में करीब 80 कर्मचारी दो शिफ्ट में कार्यरत हैं।  इस हिसाब से 1 हजार वर्ग फीट जमीन का उपयोग केवल पुलिसकर्मियों के वाहन पार्क करने के लिए होना चाहिए। इस मामले में जीआरपी पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाने में आने वाले सभी लोगों को उक्त जगह पर वाहन पार्क करने का अधिकार होना चाहिए।

 

 

Created On :   18 Nov 2021 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story