ट्रेन चलाने को लेकर टकराव, रनिंग स्टाफ से मारपीट के बाद बढ़ा आक्रोश

Confrontation over running of trains, resentment after fighting staff
ट्रेन चलाने को लेकर टकराव, रनिंग स्टाफ से मारपीट के बाद बढ़ा आक्रोश
ट्रेन चलाने को लेकर टकराव, रनिंग स्टाफ से मारपीट के बाद बढ़ा आक्रोश

जबलपुर स्टेशन पर अंबिकापुर एक्सप्रेस के गार्ड को हटाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत जबलपुर और शहडोल के रनिंग स्टाफ के बीच मंगलवार को उस समय टकराव की स्थिति बन गई जब साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल स्टेशन पर जबलपुर से ट्रेन लेकर पहुँचे रनिंग स्टाफ के साथ अभद्रता के बाद मारपीट की गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही जबलपुर मंडल में पहुँची तो रनिंग स्टाफ गुस्से में आ गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी।  मामले की जानकारी जैसे ही वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन को मिली, उन्होंने गाँधीवादी तरीके से विरोध करते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँची अंबिकापुर एक्सप्रेस के गार्ड को हटाकर जबलपुर का स्टाफ लगवाया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए। इस अवसर पर यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया और मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि जबलपुर का रनिंग स्टाफ, जिसमें लोको पायलट निरंजन बर्नवाल, एएलपी रवि चंद्रवंशी पहली ट्रिप पर शहडोल से जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन को लाने के लिए पहुँचे, वहाँ रनिंग स्टाफ के साथ अभद्रता कर उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि रनिंग स्टाफ के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की शिकायत डीआरएम संजय विश्वास सहित अन्य रेल अधिकारियों से की गई है। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि इस तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री लिटोरिया ने बताया कि यह पूरा मामला ट्रेन संचालन के अधिकार क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पिछले दिनों पमरे जबलपुर और दपूमरे के बिलासपुर जोन द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया था कि दोनों मंडलों के रनिंग स्टाफ को समान दूरी तक ट्रेन का संचालन का अवसर दिया जाएगा। जिसका यूनियन ने उसी समय यह कहते हुए विरोध किया था कि इससे विवाद की स्थिति पैदा होगी लेकिन रेल मंडल के अधिकारी नहीं माने, जिसका नतीजा आज रनिंग स्टाफ की मारपीट की घटना के रूप में सामने आया है।
 

Created On :   3 March 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story