- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन बंद करने...
अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन बंद करने के लिए कांग्रेस ने की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना अजयगढ़ मार्ग में बेलगाम दौड़ रहे रेत से भरे डंफर एवं ट्रकों के द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है बीते रोज एक चालक की मौत हो जाने की घटना के बाद आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा तथा मांग की है कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए तथा इस घटना में घायल लोगों का सही उपचार कराया जाए। सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि वर्तमान में जिले की रेत खदानों की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और नया ठेका अभी तक नहीं हुआ है उसके बावजूद भी रेत खदानों से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। अवैध ढंग से किए जा रहे उत्खनन को बंद करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सुबह से लेकर देर रात तक भारी-भरकम डंफर एवं ट्रक ओवरलोड रेत से भर के निकल रहे हैं और वह बेलगाम चलते हुए सडक़ दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 11 फरवरी को सिंहपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार डम्फर द्वारा टक्कर मार दी। जिससे बुलेरो चालक की मौके पर ही मौत अन्य लोग घायल हो गए। रोज कहीं ना कहीं इस मार्ग में रेत के डम्फरो व ट्रकों की वजह से घटनाएं घटित हो रही है।ं कांग्रेस पार्टी इसको बंद करने की मांग करती है। ज्ञापन सौँपने के बाद भ्ज्ञी यदि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पन्ना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Created On :   14 Feb 2022 11:05 AM IST