21 अगस्त को कांग्रेस जिला प्रभारी मनोज त्रिवेदी लेंगे जिला स्तरीय बैठक

Congress district in-charge Manoj Trivedi will hold district level meeting on August 21
21 अगस्त को कांग्रेस जिला प्रभारी मनोज त्रिवेदी लेंगे जिला स्तरीय बैठक
 पन्ना 21 अगस्त को कांग्रेस जिला प्रभारी मनोज त्रिवेदी लेंगे जिला स्तरीय बैठक

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रभारी अब अपने-अपने जिलों में कांग्रेस संगठन को सक्रिय व गतिशील बनाने के लिए पहुंचने लगे हैं। इसी परिपे्रक्ष्य में पन्ना जिले के प्रभारी 21 अगस्त को पहली बार प्रभारी बनने के बाद पहुंच रहे है।ं वह यहां दोपहर 12 बजे से इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एवरसाइन गार्डन के सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। उक्त संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा बनाए गए प्रभारी मनोज त्रिवेदी पन्ना पहुंचेंगे जहां पर वह एक जिला स्तरीय बैठक लेकर आगे के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए निर्देश देंगे। श्रीमती पाठक ने विधायक, पूर्व विधायक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 2018 पीसीसी मेंबर जिले के समस्त पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंडलम अध्यक्ष मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सेवादल, महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एनएसयूआई किसान कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग अनुसूचित जाति विभाग अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्षों से अपने-अपने पदाधिकारियों के साथ निर्धारित समय पर बैठक में पहुंचने की अपील की है। 

Created On :   20 Aug 2022 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story