कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निर्वाचन आयुक्त से की कलेक्टर की शिकायत

Congress District President complained to the Election Commissioner about the Collector
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निर्वाचन आयुक्त से की कलेक्टर की शिकायत
 पन्ना कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निर्वाचन आयुक्त से की कलेक्टर की शिकायत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना श्रीमती शारदा पाठक द्वारा दिनांक ०३ जून २०२२ को आचार संहिता उल्लघंन के मामले की शिकायत मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निर्वाचन के निर्वाचन आयुक्त से की है। उन्होंने शिकायती पत्र में लेख किया है कि मध्य प्रदेश में पंचायत, नगरीय निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ आदर्श चुनावी आचार संहिता प्रभावी है परंतु पन्ना जिले के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र द्वारा दिनांक ०१ जून २०२२ को पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा पवई के बनौली ग्राम स्थित देवी मां कंकाली कुआंताल प्रांगण में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के साथ सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम मे ंशामिल होकर मंचीय रूप से क्षेत्रीय विधायक की प्रशंसा की गई तथा कार्यक्रम के दौरान कन्याओं को उपहार भी वितरित किये गये, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा है कि कलेक्टर संजय कुमार मिश्र जोकि जिला निर्वाचन अधिकारी भी है, सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित होकर कार्य कर रहे हैं एवं पंचायत तथा नगरीय निकाय के निर्वाचन की निष्पक्षता को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में जिले में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं। उन्होंने निर्वाचन आयुक्त से कलेक्टर पन्ना को तत्काल जिले से हटाकर जांच कार्यवाही की मांग की है। 

Created On :   4 Jun 2022 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story