सोमैया के खिलाफ कांग्रेस ने दाखिल की याचिका, सरकार को बदनाम करने का आरोप

Congress filed a petition against Somaiya, accused of defaming the government
सोमैया के खिलाफ कांग्रेस ने दाखिल की याचिका, सरकार को बदनाम करने का आरोप
नागपुर सोमैया के खिलाफ कांग्रेस ने दाखिल की याचिका, सरकार को बदनाम करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे ने जेएमएफसी न्यायालय में सिविल व क्रिमिनल याचिका दाखल की है। याचिका के संबंध में लोंढे ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सोमैया बार-बार कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना नेताओं के विरोध में निराधार बातें कर रहे हैं। निराधार आरोपों के माध्यम से बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। सोमैया पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

जनता देख ही है 

गौरतलब है कि सोमैया ने निजी समाचार चैनल पर चर्चा में कहा था कि राज्य में सत्ता के इशारे पर वसूली चल रही है। वसूली के रुपयों में से शिवसेना को 40 प्रतिशत, राकांपा 40 प्रतिशत व कांग्रेस को 20 प्रतिशत भागीदारी मिलती है। लोंढे ने कहा है कि सोमैया के बयानों से महाविकास आघाड़ी सरकार व कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास लगातार चल रहा है। लोंढे ने यह भी कहा कि राज्य में सत्ता से वंचित भाजपा राजनीतिक दबाव का प्रयास भी करने लगी है। जांच एजेंसियों के माध्यम से जो कुछ किया व कराया जा रहा है उसे जनता देख रही है।

Created On :   9 Nov 2021 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story