कांग्रेस पदाधिकारी को सीएम समर्थकों ने पीटा, फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई, विरेंद्र मिश्र । ठाणे में कांग्रेस के एक पदाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट डाले जाने से नाराज सीएम के तीन से चार समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। जिस पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है और चेतावनी दी है कि पुलिस मामला दर्ज आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता पिटाई करने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे। इस प्रकरण को लेकर विधायक जितेंद्र आव्हाड भी कांग्रेस के सपोर्ट में दिखे और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पिटाई का वीडियो डालते हुए राज्य सरकार की आलोचना की है। आव्हाड ने भी मांग की है कि 24 घंटे के अंदर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांग्रेस पदाधिकारी गिरीश कोली की पिटाई करने वाले का नाम बंटी वाडकर है। कोली को गुरुवार को तीन से चार लोगों ने पीटा था। इस पिटाई के बाद ठाणे शहर में सियासी माहौल गरमा गया है। गुरुवार को कांग्रेस ने कोली को पीटने की घटना का विरोध किया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाया कि पिटाई करने वाला कोपरी में शिवसेना का उपविभाग प्रमुख है और उसके पिछले रिकार्ड से पता चलता है कि आपराधिक प्रवृत्ति का है।
Created On :   31 March 2023 4:42 PM IST