कांग्रेस पार्टी ने पांच प्रत्याशियों को किया छह वर्ष के लिए निष्कासित

Congress party expelled five candidates for six years
कांग्रेस पार्टी ने पांच प्रत्याशियों को किया छह वर्ष के लिए निष्कासित
पन्ना कांग्रेस पार्टी ने पांच प्रत्याशियों को किया छह वर्ष के लिए निष्कासित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने उन प्रत्याशियों के विरूद्ध ०६ वर्ष की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासन किये जाने की कार्यवाही की गई है। जिन्हें पार्टी द्वारा अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था और उन्होनें दाखिल किए गये नामंाकन को वापिस ले लिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक द्वारा नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक ०१ से घोषित प्रत्याशी श्रीमती शकुन्तला मिश्रा, वार्ड क्रमांक १९ से घोषित प्रत्याशी अंकित राय नगर परिषद अमानगंज वार्ड क्र्रमांक ०७ से घोषित प्रत्याशी कन्हैया लाल ताम्रकार, अजयगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक ०२ से अधिकृत प्रत्याशी असीम अहमद तथा वार्ड क्रमांक १० से घोषित प्रत्याशी रमा देवी कुशवाहा को ०६ वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि उक्त लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा संबंधित उक्त वार्डो से पार्षद पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था जिन्होने पार्टी से नाम निर्देशन पत्र भी दाखिल किये गये थे परंतु उक्त लोगों द्वारा पार्र्टी का विश्वास तोडक़र भारतीय जनता पार्टी से मिलकर अपनी अभ्यर्थिता वापस ली गई है। जोकि घोर अनुशासन हीनता है कांग्रेस अध्यक्ष की गई कार्यवाही की जानकारी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित की गई है। 

Created On :   23 Jun 2022 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story