कांग्रेस ने जारी की गुनौर नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची

Congress released the list of ward councilor candidates of Gunaur Municipal Council
कांग्रेस ने जारी की गुनौर नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची
 पन्ना कांग्रेस ने जारी की गुनौर नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की सूची

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर अध्यक्ष जयनरेश द्विवेदी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक की सहमति से नगरीय निकाय चुनाव २०२२ हेतु नगर परिषद गुनौर के वार्ड पार्षद पद हेतु प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में वार्ड क्रमांक ०१ से श्रीमती मानषी सिहं बुंदेला, वार्ड क्रमांक ०२ से तुलसीदार तिवारी, वार्ड क्रमांक ०३ श्रीमती चन्द्रावती प्रजापति, वार्ड क्रमांक ०४ से श्रीमती तेज कुमार लोधी, वार्ड क्रमांक ०५ से विन्द्रावन लोधी, वार्ड क्रमांक ०६ श्रीमती सूरी रैकवार, वार्ड क्रमांक ०७ श्रीमती निधि तिवारी, वार्ड क्रमांक ०८ श्रीमती गोमती रैकवार, वार्ड क्रमांक ०९ से श्रीमती उत्तरा गौतम, वार्ड क्रमांक १० से श्र्रीमती नीतू जैन, वार्ड क्रमांक १२ श्रीमती सुनीता चौधरी, वार्ड क्रमांक १३ बिहारी लाल चौधरी, वार्ड क्रमांक १४ श्रीमती निर्मला तिवारी व वार्ड क्रमांक १५ से श्रीमती अघनिया आदिवासी को वार्ड पार्षद पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया है। 
 

Created On :   21 Jun 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story