- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएँगे...
सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएँगे काँग्रेस शासित राज्य -राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने की घोषणा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नागरिकता संशोधन कानून सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट का उद्देश्य नागरिकता देना है, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसमें संशोधन करके इसका दुरुपयोग किया है, इसलिए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के सभी काँग्रेस शासित राज्यों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएँ दायर की जाएँगी। ये घोषणा काँग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने की है। श्री तन्खा के अनुसार अलग-अलग याचिकाओं के जरिए काँग्रेस शासित राज्य केन्द्र सरकार की मनमानी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, जिससे देश के नागरिकों के अधिकारों का हनन न हो सके। श्री तन्खा ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एनआरसी को लेकर लगातार बयान बदलने का भी आरोप लगाया। श्री तन्खा ने फिर स्पष्ट करते हुए कहा कि मप्र में ये कानून लागू नहीं होगा, क्योंकि ये जरूरी नहीं कि राज्य सरकार हर कानून अपने प्रदेश में लागू करे।
Created On :   27 Dec 2019 2:31 PM IST