कांग्रेस में शुरु हुआ मनोमिलन अभियान, तो बूथ कमेटियों से घर-घर पहुंचने की जुगत भिड़ा रही भाजपा

Congress starts Manomilan campaign, BJP will reach home to home by booth committees
कांग्रेस में शुरु हुआ मनोमिलन अभियान, तो बूथ कमेटियों से घर-घर पहुंचने की जुगत भिड़ा रही भाजपा
कांग्रेस में शुरु हुआ मनोमिलन अभियान, तो बूथ कमेटियों से घर-घर पहुंचने की जुगत भिड़ा रही भाजपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक तरफ कांग्रेस में मनोमिलन शुरु हो गया है, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने बूध मजबूत करने को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। उपराजधानी में कांग्रेस का लोकसभा चुनाव को लेकर मनोमिलन का अभियान शुरु हो गया है। प्रमुख गुटों के नेताओं से मुलाकात की जा रही है। असंतुष्ट गुट में गिने जानेवाले नितीन राऊत के समर्थकों की सोमवार को ही एक बैठक हुई है। कांग्रेस से बाहर हुए सतीश चतुर्वेदी के समर्थक खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। इस बीच शहर राकांपा के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव कार्य में जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। राकांपा नेताओं के साथ कांग्रेस नेताओं की फिलहाल कोई बैठक तक नहीं हो पायी है। दावा किया जा रहा है कि 24 मार्च तक मनोमिलन अभियान चलेगा। 25 को नामांकन फार्म भरा जाएगा

Created On :   18 March 2019 9:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story