कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Congress submitted a memorandum by demonstrating
कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
पन्ना कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती, पेयजल समस्या, ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास की राशि में बढ़ोतरी, महंगाई आदि को लेकर आज कमलनाथ विचार सद्भावना मंच के प्रदेश महामंत्री एवं पन्ना जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना अल्पसंख्यक विभाग डॉ. सरफराज फारूकी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर को ज्ञापन सौंपा गया। दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेस जन नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में उपस्थित हुए। उपस्थित कांग्रेसजनों ने एक स्वर में ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को आगाह किया कि अगर जिले में व्याप्त बिजली संकट, पेयजल समस्या, पीएम आवास की राशि में बढ़ोतरी, पेट्रोलियम पदार्थों एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर अंकुश हेतु आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती तो कांग्रेस पार्टी विशाल आंदोलन करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पिछड़ा वर्ग खजुराहो लोकसभा अध्यक्ष सेवालाल पटेल, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना कुलदीप सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस श्रीकांत तिवारी, एनएसयूआई पूर्व जिला अध्यक्ष केसरी अहिरवार, कमलनाथ विचार सद्भावना मंच के जिला उपाध्यक्ष सीताराम राजपूत, शंभू लाल चौधरी, बालचंद्र पटेल, महामंत्री विकास गर्ग, महासचिव धर्मराज कश्यप, प्रवक्ता अमित दुबे, गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष सुमंत कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष भगवत सिंह, महामंत्री कृष्ण पाल सिंह, नेपाल सिंह, बलिराम त्रिपाठी, धुराम चौधरी, लखन लाल चौधरी, प्रिंस पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे। 
 

Created On :   24 May 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story