ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Congress submitted memorandum against the abolition of OBC reservation
ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
पन्ना ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू न करने अथवा कांग्रेस पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ द्वारा लागू किए गए 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को साजिश के तहत भाजपा सरकार द्वारा समाप्त किया गया। जिसके विरोध में आज 17 मई को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राज बहादुर पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा श्रीमती शारदा पाठक, मनीष मिश्रा, शिवजीत सिंह भैया राजा, सेवालाल पटेल, अनीस खान, संजय पटेल, मनोज केसरवानी, रेहान खान, शशिकांत दीक्षित, जितेंद्र जाटव, डॉ. कदीर खान, मनोज सेन, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, दीपक तिवारी, मार्तण्ड बुंदेला, सुनील अवस्थी, व्ही.एन. जोशी, बद्री पटेल, रियासत खान, केशरी अहिरवार, महेंद्र यादव, अवधेश यादव, राजा बाबू पटेल, रिजवान खान, रामदेव सेन, रमेश लगोटे, जीवनलाल सिद्धार्थ, अजय पाल लोधी, कमलेश सैनी, जयराम यादव, जीतेंद्र यादव इत्यादि साथी उपस्थित रहे। 

Created On :   18 May 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story