महंगाई को लेकर जिले भर में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Congress will perform across the district regarding inflation
महंगाई को लेकर जिले भर में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
 पन्ना महंगाई को लेकर जिले भर में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों की वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी 31 मार्च से महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत धरना व पैदल मार्च आयोजित करने जा रही है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय गोविंद चौक पर खाली गैस सिलेंडरों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए लगातार हो रही मूल्य वृद्धि की वापसी की मांग करेगी। श्रीमती पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 से 4 अप्रैल 2022 के बीच जिले के सभी ब्लाकों में महंगाई मुक्त अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने सभी संगठनात्मक ब्लॉक अध्यक्षों से अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। वही इस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन करें। 


 

Created On :   30 March 2022 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story