- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस...
महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस की जन चौपाल आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 24 अगस्त को प्रात: 11 बजे पन्ना-पहाड़ी खेरा मार्ग स्थित जनकपुर में जन चौपाल आयोजित की जा रही है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने बतलाया कि आयोजित हो रही जन चौपाल में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर छतरपुर से चलकर प्रात: 11 बजे जनकपुर पहुंचेंगे । श्रीमती पाठक ने जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों सभी प्रकोष्ठ विभाग अध्यक्ष व पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम सफल बनाए जाने की अपील की है।
Created On :   24 Aug 2022 2:11 PM IST