- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीबी ने इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल...
एनसीबी ने इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल से बरामद की 4 करोड़ रुपए की हेरोइन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कुरियर के जरिए हेरोइन तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की अगुआई में एनसीबी की टीम ने इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल सहार कार्गो से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वानखेडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 29 अक्टूबर को कुरियर पार्सल से संदिग्ध सफेद पाऊडर बरामद किया गया था। छानबीन में इस बात की पुष्टि हुई कि बरामद पाऊडर हेरोईन है। मामले की छानबीन में खुलासा हुआ कि यह पार्सल गुजरात के वडोदरा में रहने वाले कृष्ण मुरारी प्रसाद नाम के व्यक्ति के साथ आया था। मुरारी से एनसीबी की टीम ने बुधवार को वडोदरा में पूछताछ की। इसके बाद इसे गुरूवार को नोटिस देकर एनसीबी के मुंबई ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद हेरोइन अफगानिस्तान में पैदा हुई बेहद उच्च गुणवत्ता वाली ड्रग्स है। अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए एजेंसियां ज्यादा सक्रिय हैं इसलिए नशे की खेप अफगानिस्तान से दक्षिण अफ्रीका भेजी गई। वहां से ड्रग्स कुरियर के जरिए भारत भेजी गई। गिरोह का सरगना दक्षिण अफ्रीका में बैठकर नशे का कारोबार करता है। एनसीबी इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या इससे पहले भी मुरारी ने हेरोईन पार्सल के जरिए मंगाया था एनसीबी इसकी छानबीन कर रही है। वानखेडे ने बताया कि मामले के तार अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करों से जुड़े हो सकते हैं। इसकी छानबीन की जा रही है। क्रूज ड्रग्स मामले में विवाद के बाद ड्रग्स के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई में थोड़ी कमी आई थी लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी विवाद को पीछे छोड़ ड्रग्स के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बार फिर सक्रिय होते दिख रही है।
Created On :   5 Nov 2021 6:47 PM IST